Skip to main content

Posts

Showing posts from August 30, 2015

Set a password in a Word document.

वर्ड डॉक्यूमेंट को पासवर्ड द्वारा लॉक करें ! अगर आप ऑफिस में या घर में किसी Microsoft Word 2007/2010 के किसी डॉक्यूमेंट को पासवर्ड के द्वारा लॉक करना चाहते हो ताकि दूसरा कोई न देख सके तो आप बहुत आसानी से ऐसा कर सकते हैं ! Word Document को पासवर्ड के द्वारा लॉक करने का तरीका ! सब से पहले आप उस Word Document को ओपन करें. जिसमे आप पासवर्ड लगाना चाहते हों ! Word Document को ओपन करने के बाद ऊपर टैब में ऑफिस बटन को क्लिक करें! निचे खुले हुवे विंडो में Prepare को क्लिक करें और फिर Encrypt Document को क्लिक करें ! Encrypt Document को क्लिक करने के बाद एक छोटा विंडो खुलेगा जिसमे आप को अपना पासवर्ड टाइप करना है जो आप सेट करना चाहते है !उदाहरण के लिए अगर आप अपना पासवर्ड 12345 रखना चाहते हैं तो उसको टाइप करें और ओके दबा दें ! पासवर्ड टाइप करने के बाद जब ओके दबाते हैं तो एक दूसरा और विंडो खुलता है जिसमे एक बार और पासवर्ड टाइप करके आप को अपना पासवर्ड कन्फर्म करना होता है ! फिर ओके दबा दें ! पासवर्ड कन्फर्म विंडो में ओके दबाते ही आप का डॉक्यूमेंट पासवर्ड द्वारा लॉक हो ग

How to change task bar..

How to unlock and move the taskbar . अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप पर taskbar कि जगह बदलें ! कंप्यूटर का टास्कबार जो निचे कि ओर होता है अगर आप चाहे तो उसका पोजीशन बदल सकते हैं उसको ऊपर ,दायें या फिर बाएं सेट कर सकते हैं ! टास्कबार कि जगह बदलने के लिए सब से पहले टास्कबार के किसी खाली जगह पर राईट क्लिक करें. और फिर Lock the taskbar के आगे अगर टिक लगा हो तो उसे अन-टिक कर दें ! Lock the taskbar को अन-टिक करने के बाद टास्कबार को माउस के दवारा डेस्कटॉप के किसी भी हिस्से में ड्रैग और ड्रॉप कर सकते हैं !निचे दिखाए गए चित्रो कि.. देखें !

Whats different bitween GPRS-EDGE-3G and 4G network..

GPRS-EDGE-3G और 4G में क्या अंतर है ! हम लोग हमेशा GPRS ,EDGE ,3G और 4G के बारे में बात करते हैं !लेकिन इनमे फर्क क्या है ये बहुत कम लोग ही जानते हैं तो आईये आज इस पोस्ट के दवारा ये जानने कि कोशिश करें कि इनमे क्या फर्क है ! 4G को फोर्थ जनरेशन या LTE यानी लॉन्ग टर्म इवॉल्यूशन टेक्नोलॉजी भी कहते हैं, इसमें 2G या 3G के मुकाबले कई गुना तेज़ 100 MBPS तक की ब्राउजिंग स्पीड मिलती है! 4G LTE टेक्नोलॉजी से यूजर एक हाई डेफिनेशन फिल्म को तीन मिनट से पांच मिनट में डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं 3G पर अधिकतम स्पीड 10 MBPS तक जाती है, यानी आप जिस फिल्म को 4G पर तीन मिनट में डाउनलोड कर रहे थे, वहीं 3G पर कम से कम 30 मिनट लगते हैं। LTE के 2 वर्जन हैं, पहला है TD (टाइम डिवीजन) LTE और दूसरा FD (फ्रीक्वेंसी डिवीजन) LTE। भारत में TD LTE चलता है! GPRS-- इसे हम 2जी नेटवर्क भी कहते हैं, जिसमें बेसिक डाटा स्पीड 56 kbps तक होती है! EDGE-- इसका पूरा नाम Enhanced Data rates for GSM Evolution है ये टेक्नोलाजी 2 G से थोड़ी एडवांस है और इसमें 2 G के मुकाबले ज़यादा तेज़ी से डेटा ट्रान्सफर होता है

Unlock Windows Computer From Android & iPhone Devices

Steps To Unlock Computer From Smartphone: Download Rohos Logon Key Software in your smartphone. It is available in all platform: Rohos For Windows   Rohos For Mac OS   Rohos For Android   Rohos For iPhone Open the software in your windows and you will see the below screen. Click on the “Options” and set the settings as per the below snapshot: After selecting the given options, click on OK Now you are required to setup the key. Select the QR Code method to verify key That’s it. You are done with the process. Your PC is now authenticated via your smart device. Now every time after unlocking the window screen, you will need your smart phone to unlock this second authentication.