Skip to main content

Posts

Showing posts from September 13, 2015

Best Hindi Typing Tool, How to Learn Hindi Typing, Hindi Typing Tool

दोस्तों जैसे-जैसे Computer का उपयोग बढ़ता जा रहा है वैसे हिंदी टाइपिंग की जरुरत भी बढती जा रही है यदि आपको Hindi Typing नहीं आती है ! और आप इसकी Training लेने की सोच रहे है ! तो ऐसा न करे आज की यह पोस्ट आपको हिंदी टाइपिंग सिखा देगी और वो भी फ्री में चलये जानते है कैसे ! आप अपने दोस्तों को अपने मोबाइल से या फिर किसी Social Networking Site या और किसी भी तरह से Text Massage send करते है तो आप English को ही काम में लेते है पर Message तो हिंदी में लिखते है बिलकुल वैसे ही आपको करना है यह पूरी पोस्ट मेने ऐसे ही लिखी है.मुझे भी हिंदी टाइपिंग नहीं आती और न मेने कही से इसकी training ली है.आप भी यह कर सकते है, बहुत सरल है बस एक छोटा सा Hindi Typing Software अपने Computer में Install करना है ! जिसका नाम है Google Input Tool यह Software आप निम्न Link से मुफ्त Download कर सकते है www.google.com/inputtools/windows/ Download होने के बाद Software को अपने Computer में Install कर ले ! Install होने के बाद आप अपने Computer के Task-bar में Picture देख सकते है ! जो ENG न

Learn What is HTML in Hindi

Hello friends... Learn What is HTML in Hindi HTML का Introduction Hindi में दे रहा हूं उम्मीद है आपको पसंद आएगा HTML से Website या Web Application बनाये जाते है यदि आप अपनी खुद की Website बनाना चाहते है और पैसे कमाना चाहते है तो HTML से अच्छा और सरल कोई रास्ता नहीं है यदि आपएक सफल Web Designer या Web Developer बनाना चाहते है, तो HTML को बहुत अच्छे से सीखना आपके लिए जरुरी है, क्योंकि इसमें HTML जड़ का काम करेगा और जितना जड़ को पानी दोगे यानि जितना अच्छे से आप HTML सीखोगे आपका Web Developing का ज्ञान बढ़ता जायेगा लोग अक्सर सोचते है की एक Website बनाना बहुत मुश्किल काम है पर ऐसा नहीं है हर कोई एक Website बनाना सीख सकता है बस आप में लगन होनी चाहिए HTML बहुत सरल भाषा है इसको सीखना कोई बड़ी बात नहीं है HTML से Website बनाना बहुत सरल है और यह नि: शुल्क है इसमें किसी Software की भी जरुरत नहीं पड़ती. HTML का पूरा नाम Hypertext Markup Language और यह Web पर सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल होने वाली Language है यह कोई Programming Language नहीं है यह एक Markup Language है.

14 Funny Google Tricks in Hindi

Google को अगर दुनिया का Best Search Engine कहें, तो गलत नहीं होगा। क्लीन और साधारण होम पेज वाला Google काफी मजेदार है। आइए जानते हैं Google की ऐसी Tricks, जो काफी रोचक तो हैं ही साथ ही वे काफी आसान भी हैं। 1)  Google Spinning Screen अपने स्क्रीन को पूरा घुमाने के लिए Google Search पर टाइप करिए 'Do a barrel roll' और इसकी वजह से आपकी Google स्क्रीन 360 डिग्री घूम जाएगी। 2) Under Water Google इसके लिए आपको Google Search पर 'Underwater Google' टाइप करना होगा। इसके बाद आपकी Google स्क्रीन एक्वेरियम जैसी बन जाएगी। 3)  Google Terminal Google पर डॉस स्क्रीन शो करने के लिए आपको Search Box में 'Google terminal' टाइप करना होगा। बस टाइप कीजिए और देखिए कमाल। 4). Google sphere जरा सोचिए आपका Google Screen गैलेक्सी की तरह घूमने लगे तो। यही होगा जब आप Google पर Search करेंगे  'Google sphere'. Google Mirror आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर मिरर इमेज (उल्टी तस्वीर) दिखाई देगी। इसके लिए 'elgoog' टाइप करिए। 5). Google Pond अपने Googl

Get All Information About any Computer

दोस्तों ! मै आज आपको एक ऐसा Trick बताने जा रहा हुुॅ , जिसके द्वारा आप आसानी से किसी भी Computer के बारें में महत्वपुर्ण जानकारी जैसे-Ram, Motherboard, Display Driver, Sound Driver, Processor इत्यादी के बारे में सम्पुर्ण जानकारी प्राप्त कर साकतें है। इस Trick का इस्तेमाल करने के लिये किसी अन्य Software की जरूरत नही पड़ती है। Run खोलिये, इसके लिये आप Wi ndow + R key Press किजिये। अब Run में Type करें - dxdiag आपके सामने DirectX Diagnostic Tool की विन्डो खुलेगा जहाॅ आप अपने कम्प्युटर की सम्पुर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है। ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के बताये ! यदि आपको कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी से समन्धित कोई Question पूछना है तो हमें मेल करे ! हमारी Mail-ID है:-   Jayantsmarty8@gmail.com .

How to Hide Whatsapp Image & Videos to Gallery..

      मोबाईल की गैलरी में जाते ही आपके मोबाईल की सारी फोटो व विडियो दिखने लगती है। ऐसी में हो सकता है कि आपके व्हाट्स अप से कोई ऐसा विडियो या फोटो डाउनलोड हो गया हो जो हर किसी से Share करने लायक न हो या आपका काफी पर्सनल हो जो आप गैलरी में न दिखाना चाहते हो । तो पेश है एक ऐसा टिप्स जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Whatsapp के विडियोज व फोटो को गैलरी में दिखने से रोक सकते है। सबसे पहले आपको File Manager में जाना होगा । उसके बाद Whatsapp Media । अब Media के अन्दर Whatsapp Images और Whatsapp Videos नाम के फोल्डर खोंजें ।  फिर बारी - बारी से दोनो फोल्डर के अन्दर .nomedia नाम कि फाईल बनाये । बस अब आपका काम हो गया  । अब आप देखेंगे की गैलरी में आपके व्हाट्स अप से डाउनलोड हुए विडियो व फोटो नही दिख रहे है। अगर आपके पास भी किसी तरह की कोई जानकारी है व आप इस वेबसाइट पर शेयर करन चाहते है तो हमें मेल करें। पसन्द आने पर आपके नाम व फोटो के साथ पोस्ट किया जायेगा हमारा मेल ID है - Jayantsmarty8@gmail.com ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के बताये ! यदि

How to Trace any website owner name and contact detail-

! अगर आप किसी भी वेबसाईट के बारे में जानकारी चाहते है जैसे की यह डोमेन नेम किसके नाम से है, उसका मोबाईल न0, ई-मेल, पता इत्यादी तो आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते है। इतना ही आप इस ट्रिक के द्वारा ये भी जान सकते है कि यह वेबसाईट कब रजिस्टर की गई, किस सर्वर पर होस्ट की गई है, इसकी वैलिडिटी कब तक की है इत्यादी । निचे दिये गये लिंक पे क्लिक करें । उसके बाद आप जिस भी डोमेन नेम के बारे में जानकारी चाहते है, उसका युआरएल पेस्ट कर दे। बस सारी जानकारी आपके सामने हाजिर हो जायेगी । https://who.godaddy.com/ नोट - यह जानकारी सिर्फ ज्ञान बाॅटने के उद्देश्य से दी गई है। अगर आप इसका दुरूपयोग करते है तो इससे होने वाली किसी भी प्रकार के हानी के जिम्मेदार आप खुद होंगें । अगर आपके पास भी किसी तरह की कोई जानकारी है व आप इस वेबसाइट पर शेयर करन चाहते है तो हमें मेल करें। पसन्द आने पर आपके नाम व फोटो के साथ पोस्ट किया जायेगा हमारा मेल ID है - Jayantsmarty8@gmail.com ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के बताये ! यदि आपको कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी से समन्धित कोई Question पूछना है

Secret Use of Mouse scroll you should know..

! आपको पता है कि माउस का स्क्राल, सिर्फ एक स्क्रालर ही नही बल्की एक बटन की तरह भी काम करता है। अगर आपको किसी लिंक को एक नये टैब में खोलना है तो उस लिंक पे इस तिसरे क्लिक से क्लिक करें । आप देखेंगें की उस लिंक का एड्रेस एक नये टैब में खुल गया है। अगर आप कोरल ड्रा में काम करते है तो यह तीसरा क्लिक आपके लिये काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इसे आप हैन्ड टुल की तरह से इस्तेमाल कर सकते है। अगर आपके पास भी किसी तरह की कोई जानकारी है व आप इस वेबसाइट पर शेयर करन चाहते है तो हमें मेल करें। पसन्द आने पर आपके नाम व फोटो के साथ पोस्ट किया जायेगा हमारा मेल ID.. 🙆 jayantsmarty8@gmail.com ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के बताये ! यदि आपको कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी से समन्धित कोई Question पूछना है तो हमें मेल करे !