Skip to main content

:-D कैसे बनाई Mark Zuckerberg ने Facebook? (Biography in Hindi)

Hi friendss.. i m back sbi ko happy hpli yaro or aj me apko subse successful person ki life story batane wala hu g han jiska name MARK ZUKCKERBURG hai ..

इस पोस्ट में Mark Zuckerberg की biography को Hindi में बहुत बहतरीन तरीके से बताया गया है, मुझे उम्मीद है यह यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आएगी।

Social Networking site, Facebook के CO-founder और CEO Mark Zuckerberg आज दुनिया के सबसे बड़े youngest billionaires में से एक है।


शुरुआत

Mark zuckerberg ने social networking facebook को अपने कॉलेज हॉस्टल के कमरे में ही बनाई थी। जैसे ही facebook पर 250 Millions से ज्यादा users बढ़ने शुरू हुए तबसे Mark zuckerberg billionaire बन गये। और इसके साथ ही एक फिल्म “The Social Network” के नाम से Facebook की biography पर बन गई। और आज facebook दुनिया की सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली social networking साईट है।

Early Life Of Mark Zuckerberg


Childhood Of Mark Zuckerberg
Mark Zuckerberg का जन्म white plains, New York में 14 मई 1984 को हुआ था। मार्क के पिता Edward Zuckerberg, एक दंत चिकित्सक है और मां, Karen Zuckerberg, एक मनोचिकित्सक है।

प्राथमिक स्कूल में ही Mark का programming में बहुत रूचि रही है। जब Mark लगभग 12 वर्ष एक थे तब उन्होंने Atari BASIC का उपयोग करके messaging program बनाया था जिसका Mark ने “Zucknet” नाम दिया था। Mark ने पिता इस program को अपने दाँतो का कार्यालय में उपयोग करते थे ताकि दन्त रोगी का स्वागत करने वाला (जो दन्त चिकित्सक के कार्यालय के बहार खड़ा होने वाला व्यति) कमरे में आकर चिल्लाए बिना एक नया रोगी की सुचना दे सके।

Mark ने जो Zucknet program बनाया था उसे Mark का पूरा परिवार घर के भीतर बातचीत करने के लिए इस्तेमाल किया था।

फिर उसके बाद Mark ने उनके दोस्त के साथ मिलकर मनोरंजन के लिए कंप्यूटर गेम भी बनया था।

Mark की कंप्यूटर में बढती रूचि को बनाये रखने के लिए, Mark के माता-पिता ने पर्सनल कंप्यूटर के शिक्षक “David Newma” को हर सप्ते में एक बार घर आकर और Mark के साथ काम करने के लिए काम पर रखा।

इतना ही नहीं Mark ने अपने उच्च माध्यमिक स्कूल में एक बुद्धिमान मीडिया MP3 प्लेयर भी बनाया जिससे एक MP3 प्लेयर की लिस्ट बन जाती थी इस लिस्ट में अपने आप यूजर के एक्टिविटी से MP3 लिस्ट वही बनती जो users अबी सुनना चाहता है।

FaceMash – A Fun Site for voting


FaceMash Website
2003 में Mark zuckerberg को गर्मी की शाम FaceMash बनाने का विचार आया। Mark ने हार्वर्ड के डेटाबेस को हैक करने का निर्णय लिया जहां कॉलेज स्टूडेंट अपनी प्रोफाइल फोटो अपलोड भी करते थे। Mark ने जल्द ही एक एसा प्रोग्राम बनाया जो ऑटो 2 फीमेल के इमेज show करता है और उन पर वोटिंग चलाता है कि कौन इन दोनों में से ज्यादा beautiful है. वोटिंग website पर आने वाले लोगो के द्वारा की जाती है यानी website पर आने वाले लोग वोटर्स होते थे.

इस वेबसाइट पर बहुत ही कम समय में बहुत ही ज्यादा लोग/ट्रैफिक आ गये थे। साईट पर ज्यादातर ट्रैफिक हार्वर्ड कॉलेज के छात्र थे। जायदा ट्रैफिक की संख्या बढ़ने पर सर्वर भी क्रेश हो गया था।

इस हादसे के बाद Mark पर हैकिंग करने का इल्जाम लगा ता क्योंकि Mark ने फोटो को डेटाबेस हैक करके ही ली थी और Mark ने जो साईट बनाई थी जहा लडकियों की वोटिंग होई थी यह भी गलत था। तो इसके लिए Mark को कमेटी में बुलाया गया और सब Mark को कोई न कोई सुना ही रहा था, कि यह किया तो गलत है, वो किया तो इस पर आपका इसका इल्जाम लगता है लेकिन कोई भी यह कह नहीं रहा था की Mark ने इतनी मुस्किल काम को इतने कम समय में आसानी से कर दिया है तो Mark की इस बुद्धिमता को उपयोग में लिया जाए।

The Rise of Facebook


Facebook
और फिर अब आता है Mark का सबसे ही बड़ा प्रोजेक्ट, फेसबुक। जिसको पूरी दुनिया उपयोग करती है। Mark ने अपने बाकि प्रग्राम की तरह फेसबुक को भी बहुत कम समय में बना लिया था।

सबसे पहले Mark के पास सोशल नेटवर्क साईट बनाने का आईडिया लेकर दिव्य नरेन्द्र आया था। दिव्य नरेन्द्र ट्विन्स टाइलर और कैमरों विन्क्लेवोस का पार्टर था।


Divya Narendra
दिव्य नरेन्द्र ने Mark को सोशल साईट बनाने का कहा था जिसका नाम “Harvard Connection” होगा। नरेंद्र और जुड़वाँ विंकलेवोस के साथ एक प्राइवेट मीटिंग के बाद Mark ने इस काम को करने के लिए स्वीकार कर दिया था।

फिर उसी हार्वर्ड कनेक्शन पर काम करने के दौरान ही Mark को खुदकी एक सोशल साईट बनाने का एक बेहतरीन विचार आया।

और अपने इस बहतरीन आईडिया को आगे बढाने को लेकर ही फ़रवरी 2004 में Mark ने thefacebook.com वेबसाइट का डोमेन नाम रेगेस्टर कर लिया था जिसको आज facebook.com के नाम से जाना जाता है।

Mark ने यह काम अपने मित्र Eduardo Saverin के साथ किया था। सुरु में फेसबुक के प्रोजेक्ट पर Eduardo ने ही इन्वेस्ट किया था।

जब फेसबुक पर 4000 ट्रैफिक हो गए तब Mark और उसके पार्टनर eduardo ने कुछ और नए programmers को काम पर लगाया जो website पर अच्छे तरीके से काम करे।

और अब तक mark के 503.6 million shares थे। और अब Zuckerberg कंपनी के वोट का लगभग 60% नियंत्रित करता है, 35% – eduardo Saverin, और 5% बाकि के नए पार्टनर।

2005 से Facebook को पुरे USA के सभी संस्थानों और विश्वविद्यालयो में उपयोग करने योग्य बन गई। Mark एक ही बात को मानते थे वो बस उनकी वेबसाइट Students के लिए है।

Facebook पर बहुत तेज़ी से ट्रैफिक बढ़ने लगे और जैसे ही 50 मिलियंस ट्रैफिक हुए फिर एक बड़ी कंपनी Yahoo! ने Mark से Facebook को खरीदने का ऑफर किया। सबसे पहला ऑफर Yahoo! ने 900 मिलियंस डॉलर फेसबुक के लिए ऑफर किया था। हलाकि यह बहुत बड़ी रकम है लेकिन Mark ने इस ऑफर को पूरा नहीं किया।

इसके साथ ही Facebook बहुत ही आगे बढ़ने लगी और धेरे-धीरे यह पुरे दुनिया के कोने कोने में उपयोग होने लगी। और आज फेसबुक पूरी दुनिया की सबसे बड़ी सोशल साईट है, जिस पर हर इन्टरनेट यूजर अकाउंट बनता/बनती ही है।

और साथ ही आज Mark Zuckerberg पुरे दुनिया के सबसे बड़े Yongest Billionairs मे से एक है।

RECOVER DELET MASSEGE IN WHATSAAP...

BINA KISI MOBILE NUMBER KE WHATSAPP CAHALANA...

अगर आपके पास भी किसी
तरह
की कोई जानकारी है व आप
इस
वेबसाइट पर शेयर करन चाहते है तो हमें मेल करें।
पसन्द आने पर आपके नाम व फोटो के साथ
पोस्ट किया जायेगा

हमारा मेल ID है -

Jayantsmarty8@gmail.com

ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के
बताये ! यदि
आपको कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी से समन्धित
कोई
Question पूछना है तो हमें मेल करे !

Comments

Popular posts from this blog

Candy Crush Saga Game Free Download For PC (For Windows)

Follow this simple steps to download candy crush for pc windows operating system. First of you have to download the software called Bluestacks Offline Installer in you windows computer. As it the best for getting candy crush saga game free download for pc 2015. After getting the download files of Bluestacks, you need to install it in your computer. This will take several times to install & its depends upon your internet speed. After the installation, it will prompt to restart you computer. So restart the windows and then you will see Bluestacks icon in the desktop, just click on it and open it. You will see the search bar at the top. Search for Candy Crush Saga on the search bar. You will get the below given screen. Just click on Install button at the right side of the Candy Crush Saga game. After the installation process complete you can then import your contacts by Synchronizing your email data or facebook in the app. That’s it. You are done with the process o...

गणित के वर्ग निकालने का शॉर्टकट तरीका..

hai friends ab to sammar vications chal rahi hai sabhi log kuch naya sikhne ki koshish kar rahe honge.. vaise to me Bhi kar rha hu to Q na aj hum normally baat karte hai.. vaise sabhi ki apni ak weakness hoti hai jise kuch log to khatm karna chahte hai or kuch use DAR ki wajah se kabhi bhi khtm nai kar pate hai or wahi weakness life me problem Bhi creat kar sakti hai to aj Q na hum MATHS subject hi lete hai vaise adhiktar students ki problem MATHS hi hoti hai jise dekh kar hi study karne ka man nai hota hai .. Or me bhi unhi students me se ak hua karta tha so aaj hum Dekhte hai ki math ki class kese nikale ..... एेसी संख्याओं का वर्ग निकालना जिनके अंत में 5 आता है जैसे - 15, 25 , 35 , 45 आदि इन संख्याओं के वर्ग निकालने के लिये सबसे पहले याद रखे के इनके दाहिने तरफ के दाे अंक 25 ही होंगे तो सबसे पहले हम 25 लिख लेंगे उसके बाद बाई तरफ के अंक में 1 जोडकर उसी अंक से गुणा करेंगें जैसे - अगर आपको 15 का वर्ग निकलना हो तो सबसे पहले 25 लिख लेंगे जैसा की हमने पहले बताया है उसके बाद बाई ओर...

Facebook per auto like kese use kare ...

Aj kal sbhi chahte hai ki meri pic pr jada se jada like mile mere b pic pr bhot sari achi comments ho to aj apki is problem ka solution me lekr aya hu ap mere dwara bataye gaye steps ko follow krte rhiye bs. . Step To Use Auto Like Site... 1. Sabse Phle Apne Facebook Account Mein Follower ON Kare. Usko ON Krne Ke Liye. G o To Settings & Privacy -->Follower . ( Sb Option Ko Public Kar Do ) Note :- Age 18 year Se Upar Honi Chahaiye Tabhi Follower On Hoge. 2. Ab Apni Auto Like Site Open Kro Google Search Se. Ya Fir Blog Me Site List Post Ki Hai Maine, Dekh Lo 3. Uske baad Apko Har Site Mein '' Click Here & Allow Permission to app & Copy The Url Of Success Page .'' Aise likha hua milega.... 4. ''Click Here'' Click Kare. 5. Uske Baad Aisa Likha Hua Aayega. Step 1 - ''First Click Here To Allow Permissions!'' - Step 2 - ''Then Click Here To Get Access Token!'' 6. Ispe Click Kare... ...