Skip to main content

Albert - Einstein ki life story in hindi..

HELLO FRIENDS. AJ HUM US SCIENTIST KI BARE ME KCH JANEGE JINSE HAME BHOT PRERNA MILTI HAI OR UNHONE ye proof kar k bata dia ki KOI BHI INSAAN KISI SE KAM NAI HOTA HAI BUS USE DRAD SANKALP KI JARURT HOTI HAI JISSE VO APNI LIFE AAGE BAD SAKE AJ AISE HI MAHAn SCIENTIST ALBERT-EINSTEIN KE BARE ME PADENGE JINHONE HAME BHOT ACHHA MASSEGE DIA HAI TO ME ISE HINDI OR ENGLISH DONO VERSION ME LIKH RAHA HU ..



सबसे पीछे रहने वाले एक बालक ने अपने गुरु से पूछा ‘श्रीमान मैं अपनी बुद्धी का विकास कैसे कर सकता हूँ?’

The backwards-a boy asked his teacher, "Sir, how can I develop my genius?"

अध्यापक ने कहा – अभ्यास ही सफलता का मूलमंत्र है।

Teacher says that - Practice is the key to success..


उस बालक ने इसे अपना गुरु मंत्र मान लिया और निश्चय किया कि अभ्यास के बल पर ही मैं एक दिन सबसे आगे बढकर दिखाऊँगा। बाल्यकाल से TEACHARO द्वारा मंद बुद्धी और अयोग्य कहा जाने वाला ये बालक अपने अभ्यास के बल पर ही विश्व में आज सम्मान के साथ जाना जाता है। इस बालक को दुनिया आइंस्टाइन के नाम से जानती है। उनका जीवन इस बात का प्रमाण है कि साधारण से साधारण व्यक्ति भी मेहनत, हिम्मत और लगन से सफलता प्राप्त कर सकता है।

The child and decided that it had accepted his guru mantra on the strength of exercise a day will show the further increased. Retarded and ineligible by the genius of childhood TEACHARO called the boy on the strength of your practice is known in the world today with respect. Einstein is known around the world for the child. His life is a testimony to the fact that the ordinary person work, courage and perseverance can achieve success.


आइंस्टाइन का जन्म 14 मार्च 1879 को जर्मनी के यूम (Ulm) नगर में हुआ था। बचपन में उन्हे अपनी मंदबुद्धी बहुत अखरती थी। आगे बढने की चाह हमेशा उनपर हावी रहती थी। पढने में मन नहीं लगता था फिर भी किताब हाँथ से नहीं छोङते थे, मन को समझाते और वापस पढने लगते। कुछ ही समय में अभ्यास का सकारात्मक परिणाम दिखाई देने लगा। शिक्षक भी इस विकास से दंग रह गये। गुरु मंत्र के आधार पर ही आइंस्टाइन अपनी विद्या संपदा को बढाने में सफल रहे। आगे चल कर उन्होने अध्ययन के लिये गणित जैसे जटिल विषय को चुना। उनकी योग्यता का असर इस तरह हुआ कि जब कोई सवाल अध्यापक हल नहीं कर पाते तो वे आइंस्टाइन की मदद लेते थे।

Einstein was born on March 14, 1879 the volume of Germany (Ulm) was made in the city. As a child, he had his Mndbuddhi very Akrti. There was always a desire to continue to dominate them. Still did not seem to mind in reading the book with hand were Codate not mind explaining to read and look back. Began to show positive results in no time to practice. Teachers were also stunned by this development. Guru Mantra, based on Einstein managed to increase their knowledge assets. He eventually chose to study mathematics such complex subject. The impact was such that his ability teacher can not resolve a question so they took the help of Einstein.


गुरु मंत्र को गाँठ बाँध कर आइंस्टाइन सफलता की सीढी चढते रहे। आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से आगे की पढाई में थोङी समस्या हुई। परन्तु लगन के पक्के आइंस्टाइन को ये समस्या निराश न कर सकी। उन्होने ज्युरिक पॉलिटेक्निक कॉलेज में दाखिला ले लिया। शौक मौज पर वे एक पैसा भी खर्च नहीं करते थे, फिर भी दाखिले के बाद अपने खर्चे को और कम कर दिये थे। उनकी मितव्ययता का एक किस्सा आप सभी से साझा कर रहे हैं।


Guru Mantra are climbing the ladder of success Einstein tie the knot. Due to the weak economic conditions in further studies Thodai problem. But these problems diligently convincing Einstein could not disappointed. He joined Zurich, Primacy Polytechnic College. They did not spend a dime on what hobby, even after admission and reduce their expenses were paid. A story of their economy are shared by all of you.

“ एक बार बहुत तेज बारिश हो रही थी। अल्बर्ट आइंस्टीन अपनी हैट को बगल में दबाए जल्दी-जल्दी घर जा रहे थे। छाता न होने के कारण भीग गये थे। रास्ते में एक सज्जन ने उनसे पूछा कि – “ भाई! तेज बारिश हो रही है, हैट से सिर को ढकने के बजाय तुम उसे कोट में दबाकर चले जा रहे हो। क्या तुम्हारा सिर नहीं भीग रहा है?

“Once there was very heavy rain. Albert Einstein beside his hat down quickly were going home. In the absence of umbrella were drenched. On the way, asked him a gentleman - "Brother! Is raining heavily, hat covering the head, instead you are walking down in her coat. Your head is not wet?

आइंस्टीन ने कहा –“भीग तो रहा है परन्तु बाद में सूख जायेगा, लेकिन हैट गीला हुआ तो खराब हो जायेगा। नया हैट खरीदने के लिए न तो मेरे पास न तो पैसे हैं और न ही समय।“

Einstein said - "I am so wet but will dry afterwards, but a hat will be ruined if wet. Not to buy a new hat so I neither money nor time.

"मित्रों, आज जहाँ अधिकांश लोग अपनी कृतिम और भौतिक आवश्यकताओं पर ही ध्यान देते रहते हैं, वे चाहें तो समाज या देश के लिये क्या त्याग कर सकते है,सीमित साधन में भी संसार में महान कार्य किया ज सकता है। आइंस्टीन इसका जीवंत उदाहरण हैं।

Friends, this is where most people focus only on synthetic and physical needs are, what they want to sacrifice for the society or country can, in a limited way, did great work in the world. Einstein Its vibrant examples.


ज्युरिक कॉलेज में अपनी कुशाग्र बुद्धी जिसे उन्होने अभ्यास के द्वारा अर्जित किया था, के बल पर जल्दी ही वहाँ के अध्यापकों को प्रभावित कर सके। एक अध्यापक ‘मिकोत्सी’ उनकी स्थीति जानकर आर्थिक मदद भी प्रारंभ कर दिये थे। शिक्षा पूरी होने पर नौकरी के लिये थोङा भटकना पङा तब भी वे निराशा को कभी पास भी फटकने नहीं दिये। बचपन में उनके माता-पिता द्वारा मिली शिक्षा ने उनका मनोबल हमेशा बनाए रखा। उन्होने सिखाया था कि – “एक अज्ञात शक्ति जिसे ईश्वर कहते हैं, संकट के समय उस पर विश्वास करने वाले लोगों की अद्भुत सहायता करती है।“

Zurich, Primacy genius in college sharp practice by which he had earned, by force could soon affect the teachers. A teacher 'Micotsi' start had given financial support to know their Status. On completion of education for jobs Thodaa wander stretching Ftkne has not even yet they never despair. Education received by their parents in childhood always maintained his morale. He taught that "- says an unknown power in God, those who believe in the amazing time of crisis that helps


गुरु का दिया मंत्र और प्रथम गुरु माता-पिता की शिक्षा, आइंस्टीन को प्रतिकूल परिस्थिती में भी आगे बढने के लिये प्रेरित करती रही। उनके विचारों ने एक नई खोज को जन्म दिया जिसे सापेक्षतावाद का सिद्धान्त (Theory of Relativity; E=mc^2) कहते हैं। इस सिद्धानत का प्रकाशन उस समय की प्रसिद्ध पत्रिका “आनलोन डेर फिजिक” में हुआ। पूरी दुनिया के वैज्ञानिकों और बुद्धीजीवियों पर इस लेख का बहुत गहरा असर हुआ। एक ही रात में आइंस्टीन विश्वविख्यात हो गये। जिन संस्थाओं ने उन्हे अयोग्य कहकर साधारण सी नौकरी देने से मना कर दिया था वे संस्थाएं उन्हे निमंत्रित करने लगी। ज्युरिक विश्वविद्यालय से भी निमंत्रण मिला जहाँ उन्होने अध्यापक का पद स्वीकार कर लिया।
आइंसटाइन ने सापेक्षता के विशेष और सामान्य सिद्धांत सहित कई योगदान दिए। उनके अन्य योगदानों में- सापेक्ष ब्रह्मांड, केशिकीय गति, क्रांतिक उपच्छाया, सांख्यिक मैकेनिक्स की समस्याऍ, अणुओं का ब्राउनियन गति, अणुओं की उत्परिवर्त्तन संभाव्यता, एक अणु वाले गैस का क्वांटम सिद्धांतम, कम विकिरण घनत्व वाले प्रकाश के ऊष्मीय गुण, विकिरण के सिद्धांत, एकीक्रीत क्षेत्र सिद्धांत और भौतिकी का ज्यामितीकरण शामिल है। सन् 1919 में इंग्लैंड की रॉयल सोसाइटी ने सभी शोधों को सत्य घोषित कर दिया था। जर्मनी में जब हिटलरशाही का युग आया तो इसका प्रकोप आइंस्टाइन पर भी हुआ और यहूदी होने के नाते उन्हे जर्मनी छोङकर अमेरीका के न्यूजर्सी में जाकर रहना पङ
पङा। वहाँ के प्रिस्टन कॉलेज में अंत समय तक अपनी सेवाएं देते रहे , और 18 अप्रैल 1955  को स्वर्ग सिधार गए .


The first Guru and the Guru Mantra parental education, in order to proceed to Einstein also been inspired in adverse circumstances. His ideas gave birth to a new discovery of the theory of relativity theory (Theory of Relativity; E = mc ^ 2) calls. At the time of publication of this Siddhant famous magazine "Anlon der Physik" happened. Scientists around the world and was greatly influenced Buddhijivion this article. Einstein became a world in one night. The authorities refused to give him odd jobs he had unqualified institutions began to invite them. Also received an invitation from the University of Zurich, Primacy where he accepted the post of teacher.

Einstein's special and general theories of relativity, including contributions. His other contributions-the relative universe, Keshikiy speed, critical Upchchhaya, problems of statistical mechanics, Brownian motion of molecules, molecules Utprivrttn probability, quantum Siddhantm a molecule of gas, thermal properties of light with low radiation density, radiation theory, Jyamitikrn Akikreet field theory and physics involved. In 1919, the research by the Royal Society of England had declared the truth. Then came the era of the outbreak in Germany Hitlrshahi Einstein happened to him, being Jewish to go to New Jersey in the US, Germany skeletonize Pda

Stretching. There are Prystan serves until the end of college, and April 18 of 1955, Hyderabad died.

ईश्वर के प्रति उनकी अगाध आस्था और प्राथमिक पाठशाला में अध्यापक द्वारा प्राप्त गुरु मंत्र को उन्होने सिद्ध कर दिया। उनका जीवन मानव जाति की चीर संपदा बन गया। उनकी महान विशेषताओं को संसार कभी भी भुला नहीं सकता।

Primary school teacher in his deep faith in God and he proved by Guru mantra. His life became the property of the human race rag. The world can not ever forget his great attributes.

APNE WINDOW FOLDER KO COLORIZED KESE KARE JANE AK CLICK ME..


FAKE WHATSAPP CHAT BANANA JANE AK CLICK ME..


अगर आपके पास भी किसी
तरह
की कोई जानकारी है व आप
इस
वेबसाइट पर शेयर करन चाहते है तो हमें मेल करें।
पसन्द आने पर आपके नाम व फोटो के साथ
पोस्ट किया जायेगा

हमारा मेल ID है -

Jayantsmarty8@gmail.com

ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के
बताये ! यदि
आपको कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी से समन्धित
कोई
Question पूछना है तो हमें मेल करे !

Comments

Popular posts from this blog

Whatsapp Trick to Create Fake Whatsapp Chat/ Conversation

Create Fake Whatsapp Chat Whatsapp Trick to Create Fake Whatsapp Chat/ Conversation You can create fake whatsapp chat with celebrities and amaze your all friends by showing that. You can make them fool by making fake whatsapp chat with a big star Tom Cruise, Bill 4, Mark Zuckerberg etc. All you can do these types of whatsapp prank with your buddies by an android application called what's said – Download WhatSaid App for Android Now with this app, you will be able to create fake whatsapp conversation with anyone by simply inserting their pictures, name and then create your own messages (Fake messages). We hope you are liking our all new whatsapp tricks 2016 If you so then do not forget to share this awesome whatsapp tricks and tips on you favorite social media. Download here ...

फोटोशॉप पर कार्य प्रारम्भ करना ! Learn Photoshop in Hindi

How to Work on Photoshop in Hindi ! फोटोशॉप पर कार्य प्रारम्भ करना. !!!. How to Work on Photoshop in Hindi ! फोटोशॉप पर कार्य प्रारम्भ करना. फोटोशॉप शुरु करते समय वह अपने आप कोई फाइल नहीं खोलता और न कोई नया पेज खोलता है ! यह कार्य आपको आदेश देकर करना पड़ता है ! नया खाली चित्र या कैनवास शुरु करने के लिए File मेनू में New... आदेश दीजिये अथवा कण्ट्रोल के साथ N (Ctrl+N) बटन दबाएँ ! इससे आपकी स्क्रीन पर निचे दिए गए चित्र की तरह “New” का डायलॉग बॉक्स खुल जायेगा ! फोटोशॉप द्वारा इस नई फाइल का नाम ‘Untitled’ रखा जाता है ! आप इसके Name टेक्स्ट बॉक्स में कोई दूसरा नाम टाइप कर सकते है ? इसके साथ ही इस डायलॉग बॉक्स में कई अन्य सूचनाएं भी भरी जाती है , जैसे चित्र का आकार (Image Size) सघनता (Resolution) आदि ! इमेज का आकार आप पिक्सलों, इंचो, सेंटीमिटरों, पोइंटो आदि इकाईयों में दे सकते है ! इसके लिए आप Width तथा Height टेक्स्ट बोक्सो के सामने की ड्राप- डाउन लिस्टों को खोलकर आप उपलब्ध इकाईयों में से किसी इकाई को चुन सकते है ! सघनता Resolution मोमीटर के लिए प्रायः 72 पिक्सल