वर्ड डॉक्यूमेंट को पासवर्ड द्वारा लॉक करें ! अगर आप ऑफिस में या घर में किसी Microsoft Word 2007/2010 के किसी डॉक्यूमेंट को पासवर्ड के द्वारा लॉक करना चाहते हो ताकि दूसरा कोई न देख सके तो आप बहुत आसानी से ऐसा कर सकते हैं ! Word Document को पासवर्ड के द्वारा लॉक करने का तरीका ! सब से पहले आप उस Word Document को ओपन करें. जिसमे आप पासवर्ड लगाना चाहते हों ! Word Document को ओपन करने के बाद ऊपर टैब में ऑफिस बटन को क्लिक करें! निचे खुले हुवे विंडो में Prepare को क्लिक करें और फिर Encrypt Document को क्लिक करें ! Encrypt Document को क्लिक करने के बाद एक छोटा विंडो खुलेगा जिसमे आप को अपना पासवर्ड टाइप करना है जो आप सेट करना चाहते है !उदाहरण के लिए अगर आप अपना पासवर्ड 12345 रखना चाहते हैं तो उसको टाइप करें और ओके दबा दें ! पासवर्ड टाइप करने के बाद जब ओके दबाते हैं तो एक दूसरा और विंडो खुलता है जिसमे एक बार और पासवर्ड टाइप करके आप को अपना पासवर्ड कन्फर्म करना होता है ! फिर ओके दबा दें ! पासवर्ड कन्फर्म विंडो में ओके दबाते ही आप का डॉक्यूमेंट पासवर्ड द्वारा लॉक हो ग...
मेरी वेबसाईट मे आपका स्वागत है इनटरनेट एक ऐसी दुनिया है जहॉ सब कुछ मिलता है मै अपनी वेबसाईट मे आपको इसी दुनिया से कुछ ऐसी वेबसाइटो पर लेकर चलुंगा जो आपके काम आ सकती है और कम्पयुटर की थोडी बहुत जानकारी देने की कोशिश करूंगा जितना मुझे पता है