How to Work on Photoshop in Hindi ! फोटोशॉप पर कार्य प्रारम्भ करना. !!!. How to Work on Photoshop in Hindi ! फोटोशॉप पर कार्य प्रारम्भ करना. फोटोशॉप शुरु करते समय वह अपने आप कोई फाइल नहीं खोलता और न कोई नया पेज खोलता है ! यह कार्य आपको आदेश देकर करना पड़ता है ! नया खाली चित्र या कैनवास शुरु करने के लिए File मेनू में New... आदेश दीजिये अथवा कण्ट्रोल के साथ N (Ctrl+N) बटन दबाएँ ! इससे आपकी स्क्रीन पर निचे दिए गए चित्र की तरह “New” का डायलॉग बॉक्स खुल जायेगा ! फोटोशॉप द्वारा इस नई फाइल का नाम ‘Untitled’ रखा जाता है ! आप इसके Name टेक्स्ट बॉक्स में कोई दूसरा नाम टाइप कर सकते है ? इसके साथ ही इस डायलॉग बॉक्स में कई अन्य सूचनाएं भी भरी जाती है , जैसे चित्र का आकार (Image Size) सघनता (Resolution) आदि ! इमेज का आकार आप पिक्सलों, इंचो, सेंटीमिटरों, पोइंटो आदि इकाईयों में दे सकते है ! इसके लिए आप Width तथा Height टेक्स्ट बोक्सो के सामने की ड्राप- डाउन लिस्टों को खोलकर आप उपलब्ध इकाईयों में से किसी इकाई को चुन सकते है ! सघनता Resolution मोमीटर के लिए प्रायः 72 पिक्सल ...
मेरी वेबसाईट मे आपका स्वागत है इनटरनेट एक ऐसी दुनिया है जहॉ सब कुछ मिलता है मै अपनी वेबसाईट मे आपको इसी दुनिया से कुछ ऐसी वेबसाइटो पर लेकर चलुंगा जो आपके काम आ सकती है और कम्पयुटर की थोडी बहुत जानकारी देने की कोशिश करूंगा जितना मुझे पता है