Skip to main content

Posts

Showing posts from October 25, 2015

फोटोशॉप पर कार्य प्रारम्भ करना ! Learn Photoshop in Hindi

How to Work on Photoshop in Hindi ! फोटोशॉप पर कार्य प्रारम्भ करना. !!!. How to Work on Photoshop in Hindi ! फोटोशॉप पर कार्य प्रारम्भ करना. फोटोशॉप शुरु करते समय वह अपने आप कोई फाइल नहीं खोलता और न कोई नया पेज खोलता है ! यह कार्य आपको आदेश देकर करना पड़ता है ! नया खाली चित्र या कैनवास शुरु करने के लिए File मेनू में New... आदेश दीजिये अथवा कण्ट्रोल के साथ N (Ctrl+N) बटन दबाएँ ! इससे आपकी स्क्रीन पर निचे दिए गए चित्र की तरह “New” का डायलॉग बॉक्स खुल जायेगा ! फोटोशॉप द्वारा इस नई फाइल का नाम ‘Untitled’ रखा जाता है ! आप इसके Name टेक्स्ट बॉक्स में कोई दूसरा नाम टाइप कर सकते है ? इसके साथ ही इस डायलॉग बॉक्स में कई अन्य सूचनाएं भी भरी जाती है , जैसे चित्र का आकार (Image Size) सघनता (Resolution) आदि ! इमेज का आकार आप पिक्सलों, इंचो, सेंटीमिटरों, पोइंटो आदि इकाईयों में दे सकते है ! इसके लिए आप Width तथा Height टेक्स्ट बोक्सो के सामने की ड्राप- डाउन लिस्टों को खोलकर आप उपलब्ध इकाईयों में से किसी इकाई को चुन सकते है ! सघनता Resolution मोमीटर के लिए प्रायः 72 पिक्सल ...

फोटोशॉप सीखे हिंदी में - Learn Photoshop in Hindi

Hello . friends aj me jo artical likh raha hun ye un bhaiyo k lie hai jinhe photo shop ka koi bhi knowledge nai hai or kisi karan se sikh nai paye ho to bs muje follow krte jaiye or kuch hi dino me apki problem solve .... . . Starting Photoshop फोटोशॉप प्रारम्भ करना- फोटोशॉप को प्रारम्भ करने से पहले आपको देख लेना है की फोटोशॉप आपके कंप्यूटर में स्थापित (Install) है या नहीं यदि नहीं है तो आप अपनी पसंद का Photoshop Version निचे दिए गए लिंक से Download करें और उसे अपने कंप्यूटर में स्थापित (Install) करें. Start बटन पर क्लिक करें इससे Start Menu खुल जायेगा यहाँ आपको Photoshop का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें आपका फोटोशॉप शुरु हो जायेगा ?  Adobe Photoshop 7.0 Full Version Free Download Main Window of Photoshop! फोटोशॉप की मुख्य विंडो– फोटोशॉप की मुख्य विंडो में आपको इसके विभिन्न भाग दिखाई देंगे इस विंडो के सभी मुख्य भागों का परिचय निम्न प्रकार है- Title Bar (टाइटल बार) :  फोटोशॉप विंडो में सबसे ऊपर टाइटल बार होता है ! इसमें प्रोग्राम का नाम और यद...