पैटर्न लॉक एंड्राइड डिवाइस के लिए सबसे सुरक्षित स्क्रीन लॉक है, लेकिन अगर आप अनलॉक पासवर्ड भूल गए तो क्या करेंगे? इसे अनलॉक करने के तरीकों को जानते है - 1) Use your Google account: सौभाग्य से, एंड्रॉइड में ही बिल्ट इन फेल सेफ है| अगर आप पैटर्न अनलॉक भूल गए है तो आप अपने मोबाइल में गूगल का जो अकाउंट पहले से कन्फिग्यर है उसकी मदद सें पासकोड को रिसेट कर सकते है| इसके लिए पांच बार असफल प्रयास के बाद आपको Forgot Passcode का पॉप अप आएगां| यहाँ आप इस डिवाइव में पहले से मौजूद गूगल अकाउंट से साइन इन करें और अब यह आपको नया पासवर्ड बनाने के लिए विकल्प देगा| इन सुचनाओंका पालन करके आप नया पासकोड बना सकते है| सुनिश्चित करें कि आप इसे हमेशा याद रखे| Recover Google Account: दुर्भाग्य से अगर आपने ने गूगल अकाउंट का क्रेडेंशियल्स भी खो दिया है या भूल गये है तो आप अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड रीसेट करने के लिए https://www.google.com/accounts/recovery/ इस लिंक पर क्लिक करें और यहाँ दि गयी सुचनाओं का पालन करें| 2) Factory Reset: अगर आप ने उपर के सारे प्रयास कर लिए है और फिर भी आप पैटर्न अनल...
मेरी वेबसाईट मे आपका स्वागत है इनटरनेट एक ऐसी दुनिया है जहॉ सब कुछ मिलता है मै अपनी वेबसाईट मे आपको इसी दुनिया से कुछ ऐसी वेबसाइटो पर लेकर चलुंगा जो आपके काम आ सकती है और कम्पयुटर की थोडी बहुत जानकारी देने की कोशिश करूंगा जितना मुझे पता है