Skip to main content

Posts

Showing posts from September 6, 2015

keyboard shortcuts

🙋 🙋 🙌 🙌 🙅 🙆 🙇 😎 अगर आप window 8 का इस्तेमाल करते हैं तो आप के लिए कुछ keyboard shortcuts....... अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इन्टरनेट ब्राउसर पर नेट सर्फ कर रहे हैं और आप को अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप पर जाना हो तो Windows key + D को दबाएँ ! अगर आप को कंप्यूटर के स्टार्ट पेज देखना हो तो सिर्फ Windows key को दबाएँ ! अगर आप अपने कंप्यूटर के program and features,power option,event viewer,device manager,control panel,system,search और run को खोलना चाहते हैं तो Windows key +X को दबाएँ ! अगर आप अपने कंप्यूटर के Charms को खोलना चाहते हैं तो W indows key +C को दबाएँ ! अगर आप अपने window 8 के सेटिंग को खोलना कहते हैं तो Win dows key+I को दबाएँ ! और अगर आप अपने कंप्यूटर में कोई screen shot लेना चाहते हैं तो W indows key + Print screen बटन को एक साथ दबाएँ !Windows key + Print screen को दबाते ही आप का screen shot अपने आप आप के कंप्यूटर के My Pictures में सेव हो जायेगा ! कंप्यूटर में किसी फाइल को search करने के लिए Wi ndows key +F बटन दबा...

DIGITAL LOCKER में ऑनलाइन मिलेंगे आपके दस्तावेज

DIGITAL LOCKER में ऑनलाइन मिलेंगे आपके दस्तावेज  ! अब आपको अपने जरूरी दस्तावेज साथ लेकर घूमने की जरूरत नही है! क्यों की सरकार ने एक डिजीटल लॉकर लांच कर दिया है जहां आप पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाईसेन्स जैसे अहम दस्तावेजों को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं! डिजीटल लॉकर हर वो आदमी ले सकता है जिसके पास आधार कार्ड है क्यों की डिजीटल लॉकर को खोलने के लिए आपको  http://digitallocker.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर अपनी ID बनानी होगी और ID बनाने के लिए आधार नंबर की जरुरत पड़ेगी इसलिए आधार कार्ड होना ज़रूरी है !इस सुविधा की खास बात ये है कि एक बार लॉकर में अपने दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको कहीं भी अपने सर्टिफिकेट की मूल कॉपी देने की जरूरत नहीं होगा! इसके लिए आपके डिजीटल लॉकर का लिंक ही काफी होगा! डिजीटल लॉकर में अपलोड किया गया डाटा सुरक्षित रहेगा ऐसा सरकार का कहना है क्यों की ऑनलाइन डेटा को विदेशों के सर्वर पर नहीं रखा जायेगा !इसके आलावा सुरक्षा के लिए एक और उपाए किया गया है जिसके तहत आधार कार्ड पर दिए मोबाइल नंबर पर वन ट...

Download WhatsApp For PC/ Laptop. WhatsApp without any other software..

Download WhatsApp For PC/ Laptop. WhatsApp का पीसी वर्जन ! अब WhatsApp को आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर इस्तेमाल कर सकते हैं वो भी बिना किसी दूसरे सॉफ्टवेयर के क्योकि अब वॉट्सऐप का डेस्कटॉप वर्जन आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है ! WhatsApp की इस नई सर्विस को वॉट्सऐप वेब नाम से लॉन्च किया गया है! WhatsApp का नया वर्जन दरअसल अपने आप में मोबाइल वर्जन का एक्सटेंशन है! इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेयर पीसी में डाउनलोड नहीं करना होगा! WhatsApp को कंप्यूटर या लैपटॉप में इस्तेमाल करने के लिए सब से पहले आप को अपने मोबाइल के WhatsApp को अपडेट करना होगा और अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Google Chrome ब्राउज़र इंस्टॉल करना होगा क्योकि WhatsApp अभी सिर्फ Google Chrome में ही खुल सकता है ! अब अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Google Chrome ब्राउज़र ओपन करें और https://web.whatsapp.com को खोले ! https://web.whatsapp.com खोलने के बाद अपने मोबाइल में whatsapp को ओपन करे और फिर मेनू में जा के WhatsApp Web को क्लिक करें! WhatsApp Web को क्लिक करने के बाद आप के मोबाइल का कैमरा चालू हो जायेग...