Credit card इस्तेमाल जितना हमारे लिए benefit
वाला होता है उतना ही इसका अधिक प्रयोग
हमारे लिए परेशानी का सबब बन जाता है और जो
लोग credit card के बारे में नहीं जानते है उनके लिए
बता दूँ कि असल में credit card ,debit card से
इसलिए अलग है क्योंकि debit card का इस्तेमाल के
लिए आपके account में balance होना जरुरी होता
है लेकिन क्रेडिट कार्ड अगर आपके पास है तो आप
बैंक से कुछ दिन के लिए निर्धारित amount उधार ले
सकते है जिस पर bank आपसे कुछ ब्याज वसूलता है |
कैसे लें क्रेडिट कार्ड / Get credit card – इसके लिए
हर किसी bank से कुछ निर्धारित criteria है
जिनकी पालना होने पर bank आपको क्रेडिट
कार्ड इशू कर सकता है और साथ ही अगर आपका
bank के साथ लेन देन का व्यवहार अच्छा है तो भी
bank आपको credit card जारी कर सकता है और
इसके अलावा अगर आप कुछ निर्धारित ammount
के fixed deposit करवाते है तो भी उसके against
आपको bank credit card जारी कर सकते है |
advantage of credit card in Hindi
credit card के कुछ अपने फायदे है जैसे अगर आप अपने
electronic माध्यम से payment लेन देन अधिक करते है
तो shopping करते समय और किसी भी दशा में
कभी emergency होने पर bank से आप उचित
ब्याज पर उधार ले सकते है और वो भी तुरंत यानि
कि आपको एक तरह से limit दी जाती है जिस तक
आप advance में भुगतान कर सकते है | EMI पर मिलने
वाली सुविधा का लाभ ले सकते है |
disadvantage of credit card in Hindi
credit card से जितने आपको फायदे है उतने ही
नुक्सान भी है और अगर सही आप इसका इस्तेमाल
नहीं करते है तो असल में नुकसान ही ज्यादा है
क्योंकि आपकी खराब आदतों और खराब money
management सही नहीं है तो आपके लिए थोड़ी
क्या ज्यादा भी समस्या हो सकती है | क्योंकि
क्रेडिट कार्ड के सही से उपयोग नहीं करने से हम पर
उधार का बोझ बढ़ता चला जाता है जिसकी वजह
से हम बचत नहीं कर पाते है और जितना ज्यादा
उधार होता जाता है उतना ही आप पर ब्याज का
बोझ भी बढ़ता जाता है |
कैसे करें सही से क्रेडिट कार्ड का सही से
इस्तेमाल / better use of credit card –
सबसे पहले तो जरुरी है आप अपने महीने का बजट
बनाकर रखे और अपने खर्चो और विभिन्न sources से
होने वाली income का का लेखा जोखा रखना
जरुरी है ताकि आपको आपके खर्चो पर नियंत्रण
करने में मदद मिले |
1. असल में credit card को सही से manage
करते है तो यह उतना बुरा भी नहीं है
जितना सही से manage नहीं करने की
वजह से हो जाता है इसलिए आप थोडा इस
बारे में conscious रहेंगे तो मुझे नहीं लगता
आपको कभी कोई परेशानी आती है कभी
कभी यह life saver कि तरह काम करता है
बस आपको इतना ध्यान रखना होता है कि
इसे आपको केवल urgent स्थिति में इसका
use करना होता है या ऐसी स्थिति में जब
आप चीजों को सही से manage कर सकते
है इस से आप पर कोई अतिरिक्त बोझ भी
नहीं पड़ता है और अधिकतर मोकौं पर debit
card ही इस्तेमाल करें ताकि आपको
क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल की लत जैसी
स्थिति का सामना नहीं करना पड़े |
2. आप पर credit card के जरिये जो भी पैसे
उधार है उस से निकलने के लिए saving करें
और ऐसा होने पर आप ना केवल चिंता से
मुक्त हो जायेंगे बल्कि आपकी बचत भी
होगी जो ब्याज में चली जाती है |
3. जब भी आप बाजार जाते है तो अगर आपके
पास एक से अधिक क्रेडिट कार्ड है तो आप
केवल एक ही imergency के लिए लेकर जाएँ
और कोशिश करें कि आने वाले तीन महीने
के लिए आप saving करके रखे ताकि आपको
किसी भी urgent स्थिति में credit card
के इस्तेमाल की जरुरत ही नहीं पड़े |
4. खर्चो के हिसाब रखने में इस तरह से
सावधानी बरते और प्राथमिकता तय करें
जैसे आपके लिए बिजली पानी और खाने
पानी की जरूरते नए जूते और नये phone से
कंही अधिक जरुरी है इसलिए इस बारे में उन
खर्चो को ही प्राथमिकता दें जिसके
बिना आपका काम नहीं चल सकता है |
credit card in hindi
5. मासिक बजट बनाने के साथ ही जब भी
आप किसी को भुगतान करते है तो नकद में
करने की कोशिश करें ताकि आपके खर्चे पर
आपकी नजर रहे और आपको पता भी रहेगा
कि आप कितने पैसे खर्च कर चुके है और
कितना आपके पास बाकि है जबकि जो
पैसे हम credit card के जरिये पे करते है उसके
बारे में हम अक्सर भूल जाते है और उसका
हिसाब नहीं रखते है क्योंकि हमारे मन में
होता है कि आखिर में हमे स्टेटमेंट के जरिये
हिसाब तो मिल ही जायेगा लेकिन ऐसा
नहीं होता है आप जब भी आपका बजट
तैयार करते है तो उसमे तमाम electronic
जरिये और cash में होने वाले भुगतान को
भी शामिल करें |
तो ये है Advantage and disadvantage of credit
card in hindi अगर आपके पास भी किसी तरह
की कोई जानकारी है व आप इस
वेबसाइट पर शेयर करन चाहते है तो हमें मेल करें।
पसन्द आने पर आपके नाम व फोटो के साथ
पोस्ट किया जायेगा
हमारा मेल ID है -
Jayantsmarty8@gmail.com
ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के
बताये ! यदि
आपको कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी से समन्धित
कोई
Question पूछना है तो हमें मेल करे !
वाला होता है उतना ही इसका अधिक प्रयोग
हमारे लिए परेशानी का सबब बन जाता है और जो
लोग credit card के बारे में नहीं जानते है उनके लिए
बता दूँ कि असल में credit card ,debit card से
इसलिए अलग है क्योंकि debit card का इस्तेमाल के
लिए आपके account में balance होना जरुरी होता
है लेकिन क्रेडिट कार्ड अगर आपके पास है तो आप
बैंक से कुछ दिन के लिए निर्धारित amount उधार ले
सकते है जिस पर bank आपसे कुछ ब्याज वसूलता है |
कैसे लें क्रेडिट कार्ड / Get credit card – इसके लिए
हर किसी bank से कुछ निर्धारित criteria है
जिनकी पालना होने पर bank आपको क्रेडिट
कार्ड इशू कर सकता है और साथ ही अगर आपका
bank के साथ लेन देन का व्यवहार अच्छा है तो भी
bank आपको credit card जारी कर सकता है और
इसके अलावा अगर आप कुछ निर्धारित ammount
के fixed deposit करवाते है तो भी उसके against
आपको bank credit card जारी कर सकते है |
advantage of credit card in Hindi
credit card के कुछ अपने फायदे है जैसे अगर आप अपने
electronic माध्यम से payment लेन देन अधिक करते है
तो shopping करते समय और किसी भी दशा में
कभी emergency होने पर bank से आप उचित
ब्याज पर उधार ले सकते है और वो भी तुरंत यानि
कि आपको एक तरह से limit दी जाती है जिस तक
आप advance में भुगतान कर सकते है | EMI पर मिलने
वाली सुविधा का लाभ ले सकते है |
disadvantage of credit card in Hindi
credit card से जितने आपको फायदे है उतने ही
नुक्सान भी है और अगर सही आप इसका इस्तेमाल
नहीं करते है तो असल में नुकसान ही ज्यादा है
क्योंकि आपकी खराब आदतों और खराब money
management सही नहीं है तो आपके लिए थोड़ी
क्या ज्यादा भी समस्या हो सकती है | क्योंकि
क्रेडिट कार्ड के सही से उपयोग नहीं करने से हम पर
उधार का बोझ बढ़ता चला जाता है जिसकी वजह
से हम बचत नहीं कर पाते है और जितना ज्यादा
उधार होता जाता है उतना ही आप पर ब्याज का
बोझ भी बढ़ता जाता है |
कैसे करें सही से क्रेडिट कार्ड का सही से
इस्तेमाल / better use of credit card –
सबसे पहले तो जरुरी है आप अपने महीने का बजट
बनाकर रखे और अपने खर्चो और विभिन्न sources से
होने वाली income का का लेखा जोखा रखना
जरुरी है ताकि आपको आपके खर्चो पर नियंत्रण
करने में मदद मिले |
1. असल में credit card को सही से manage
करते है तो यह उतना बुरा भी नहीं है
जितना सही से manage नहीं करने की
वजह से हो जाता है इसलिए आप थोडा इस
बारे में conscious रहेंगे तो मुझे नहीं लगता
आपको कभी कोई परेशानी आती है कभी
कभी यह life saver कि तरह काम करता है
बस आपको इतना ध्यान रखना होता है कि
इसे आपको केवल urgent स्थिति में इसका
use करना होता है या ऐसी स्थिति में जब
आप चीजों को सही से manage कर सकते
है इस से आप पर कोई अतिरिक्त बोझ भी
नहीं पड़ता है और अधिकतर मोकौं पर debit
card ही इस्तेमाल करें ताकि आपको
क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल की लत जैसी
स्थिति का सामना नहीं करना पड़े |
2. आप पर credit card के जरिये जो भी पैसे
उधार है उस से निकलने के लिए saving करें
और ऐसा होने पर आप ना केवल चिंता से
मुक्त हो जायेंगे बल्कि आपकी बचत भी
होगी जो ब्याज में चली जाती है |
3. जब भी आप बाजार जाते है तो अगर आपके
पास एक से अधिक क्रेडिट कार्ड है तो आप
केवल एक ही imergency के लिए लेकर जाएँ
और कोशिश करें कि आने वाले तीन महीने
के लिए आप saving करके रखे ताकि आपको
किसी भी urgent स्थिति में credit card
के इस्तेमाल की जरुरत ही नहीं पड़े |
4. खर्चो के हिसाब रखने में इस तरह से
सावधानी बरते और प्राथमिकता तय करें
जैसे आपके लिए बिजली पानी और खाने
पानी की जरूरते नए जूते और नये phone से
कंही अधिक जरुरी है इसलिए इस बारे में उन
खर्चो को ही प्राथमिकता दें जिसके
बिना आपका काम नहीं चल सकता है |
credit card in hindi
5. मासिक बजट बनाने के साथ ही जब भी
आप किसी को भुगतान करते है तो नकद में
करने की कोशिश करें ताकि आपके खर्चे पर
आपकी नजर रहे और आपको पता भी रहेगा
कि आप कितने पैसे खर्च कर चुके है और
कितना आपके पास बाकि है जबकि जो
पैसे हम credit card के जरिये पे करते है उसके
बारे में हम अक्सर भूल जाते है और उसका
हिसाब नहीं रखते है क्योंकि हमारे मन में
होता है कि आखिर में हमे स्टेटमेंट के जरिये
हिसाब तो मिल ही जायेगा लेकिन ऐसा
नहीं होता है आप जब भी आपका बजट
तैयार करते है तो उसमे तमाम electronic
जरिये और cash में होने वाले भुगतान को
भी शामिल करें |
तो ये है Advantage and disadvantage of credit
card in hindi अगर आपके पास भी किसी तरह
की कोई जानकारी है व आप इस
वेबसाइट पर शेयर करन चाहते है तो हमें मेल करें।
पसन्द आने पर आपके नाम व फोटो के साथ
पोस्ट किया जायेगा
हमारा मेल ID है -
Jayantsmarty8@gmail.com
ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के
बताये ! यदि
आपको कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी से समन्धित
कोई
Question पूछना है तो हमें मेल करे !
Comments