मोबाईल की गैलरी में जाते ही आपके मोबाईल की सारी फोटो व विडियो दिखने लगती है। ऐसी में
हो सकता है कि आपके व्हाट्स अप से कोई ऐसा विडियो या
फोटो डाउनलोड हो गया हो जो हर किसी से
Share करने लायक न हो या आपका काफी
पर्सनल हो जो आप गैलरी में न दिखाना चाहते
हो ।
तो पेश है एक ऐसा टिप्स जिसका इस्तेमाल करके आप अपने
Whatsapp के विडियोज व फोटो को गैलरी में
दिखने से रोक सकते है।
सबसे पहले आपको File Manager में जाना होगा ।
उसके
बाद Whatsapp Media । अब Media के अन्दर
Whatsapp Images और Whatsapp Videos नाम के
फोल्डर खोंजें ।
फिर बारी - बारी से दोनो
फोल्डर के अन्दर .nomedia नाम कि फाईल बनाये । बस अब
आपका काम हो गया
। अब आप देखेंगे की
गैलरी में आपके व्हाट्स अप से डाउनलोड हुए
विडियो व फोटो नही दिख रहे है।
अगर आपके पास भी किसी तरह
की कोई जानकारी है व आप इस
वेबसाइट पर शेयर करन चाहते है तो हमें मेल करें।
पसन्द आने पर आपके नाम व फोटो के साथ पोस्ट किया जायेगा
हमारा मेल ID है -
Jayantsmarty8@gmail.com
ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के बताये ! यदि
आपको कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी से समन्धित कोई
Question पूछना है तो हमें मेल करे !
Comments